18 अप्रैल 2024 : मेरीटाइम टेक्नोलॉजिकल हेरिटेज

प्रसिद्ध नृतत्वशास्त्री और नौ-तकनीकी विशेषज्ञ श्री स्वरूप भट्टाचार्य ने  मेरीटाइम टेक्नोलॉजिकल हेरिटेज नामक विषय पर एक व्याख्यान दिया। जहाँ उन्होंने बंगाल में प्रयोग की जानेवाली विभिन्न देशी नावों से श्रोता-दर्शकों का परिचय करवाया और उनके निर्माण में प्रयोग की जानेवाली तकनीकी दक्षता पर चर्चा की।